धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (13:43 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में निर्धारित 20 ओवर समय सीमा के भीतर पूरे नहीं कर पाने की दशा में कप्तानों और टीमों को 20 हजार से 3 लाख 60 हजार डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

हर टीम को 20 ओवर पूरे करने के लिए 80 मिनट मिलेंगे। हर दस ओवर के बाद साढ़े सात मिनट का ब्रेक होगा यानी मैच तीन घंटे और 15 मिनट तक चलेंगे।

समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाने की दशा में पहली बार कप्तान को 20 हजार डॉलर जुर्माना करना पड़ेगा। 'बील्ड' अखबार ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के हवाले से यह जानकारी दी।

मोदी के अनुसार दूसरी बार ऐसा होने पर पूरी टीम को 2 लाख 20 हजार डॉलर जुर्माना भरना होगा जबकि तीसरी बार जुर्माना 3 लाख 60 हजार डॉलर का होगा। इसके अलावा कप्तान को एक मैच का निलंबन भी झेलना पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें