धोनी प्रेरणादायी कप्तान: हेडन

शुक्रवार, 8 मई 2009 (19:54 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने शीर्ष क्रम में योगदान के लिए सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की तारीफों के पुल बाँधे जबकि संन्यास ले चुके इस ऑस्ट्रेलियाई ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए इस भारतीय को प्रेरणादायी कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज करार दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में 378 रन बनाकर 'ओरेंज कैप' हासिल कर चुके हेडन शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने अब तक तीन अर्धशतक बनाये हैं। धोनी ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक बल्लेबाज टीम के लिए बहुत बड़ी कुंजी हैं।

हेडन को कल 89 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि हेडन शानदार हैं। वह अपने क्रिकेट को जानता है और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का भरपूर आनंद उठाते हैं। उन्होंने हमें ऐसी शुरुआत दी, जिसकी हमें जरूरत थी और मैं इस बात से खुश हूँ कि हम इस शुरुआत का भरपूर फायदा उठाने में सफल रहे।

हेडन ने धोनी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान और खेल के किसी भी प्रारूप में गैर पारंपरिक शॉट को आसानी से खेलने वाला बेहतरीन क्रिकेटर बताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें