नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स का मैच रद्‍द

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:03 IST)
भारी बारिश और खराब मौसम के कारण शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच शनिवार को रद्द कर दिया गया।

इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। पिछले मैच में पराजित दोनों टीमों को आईपीएल में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिए जीत की सख्त जरूरत थी।

दो घंटे हुई भारी बारिश के मद्देनजर कट ऑफ समय से करीब एक घंटा पहले यानी सवा सात बजे भारतीय समयानुसार करीब पौने बरह बजे मैच रद्द करने का फैसला किया गया।

महेंद्रसिंह धोनी की अगुआई वाली पिछले सत्र की उपविजेता सुपर किंग्स ने अभी तक तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद उसने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स पर जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे हराया।

वहीं पहले मैच में डेक्कन चार्जर्स से हारने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त दी थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में सुपर ओवर में उसे हराकर अंक तालिका में सबसे नीचे धकेल दिया।

ताजा अंकतालिका में डेक्कन चार्जर्स तीन मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है जिसके दो मैचों में दो अंक है। चेन्नई तीसरे और कोलकाता सातवें स्थान पर है। दोनों के चार-चार मैचों में तीन अंक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें