पीटरसन भी बने द्रविड़, कुंबले के प्रशंसक

रविवार, 19 अप्रैल 2009 (11:08 IST)
राहुल द्रविड़ की संकट में खेली गई पारी और अनिल कुंबले की बेहतरीन गेंदबाजी से उनके प्रशंसकों की सूची में केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ गया। पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की जीत के बाद कहा कि उन्हें जो अनुभव है उसे किसी दुकान से नहीं खरीदा जा सकता।

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान पीटरसन ने पिछले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स पर 75 रन की जीत के बाद कहा कि राहुल ने बेजोड़ पारी खेली, तो कुंबले ने दिखाया कि वे कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं। आप कुंबले के अनुभव को किसी दुकान से नहीं खरीद सकते हो। वे महान गेंदबाज हैं।

द्रविड़ ने टीम की तरफ से तब 66 रन की पारी खेली, जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। उनकी पारी से बेंगलुरु की टीम आठ विकेट पर 133 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद कुंबले ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 3.1 ओवर में पाँच रन देकर पाँच विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स को 58 रन पर ढेर कर दिया।

पीटरसन ने इस जीत का श्रेय द्रविड़ और कुंबले के अलावा अपने अन्य गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को भी दिया। उन्होंने जेसी राइडर और विशेषकर प्रवीण कुमार की गेंदबाजी की तारीफ की, जिन्हें उन्होंने चतुर गेंदबाज करार दिया।

पीटरसन ने कहा कि राइडर ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि प्रवीण बहुत चतुर गेंदबाज हैं। जब हमारी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, तो हमने लगातार विकेट लेने की रणनीति बनाई जिसमें हमारे गेंदबाज सफल रहे।

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने हालाँकि कहा कि यदि टीम को आगे भी जीत दर्ज करनी है, तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारी टीम ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।

दूसरी तरफ राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई और कहा कि पिछला चैंपियन होने के कारण उनसे काफी आशाएँ की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने कॉमन सेन्स नहीं दिखाया और गलत शाट खेलकर अपने विकेट गँवाए। हम पिछले साल के चैंपियन हैं और इसलिए हमसे काफी आशाएँ की जा रही हैं।

वार्न ने कहा कि पिछली बार भी हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आशा है कि हमारे खिलाड़ी इस हार से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

मैन ऑफ द मैच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यहाँ की परिस्थितियों के अनुरूप खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड से ही मैं बेहतर टच में था। इस तरह की परिस्थितियों में आपका शाट का चयन अच्छा होना चाहिए। यहाँ भारत की तरह आप प्रत्येक गेंद हिट नहीं कर सकते हैं। मैंने क्रिकेटिंग शॉट खेले।

उन्होंने अपने गेंदबाजों विशेषकर कुंबले की तारीफ की। द्रविड़ ने कहा कि अनिल का प्रदर्शन बेजोड़ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें