इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लगी चोट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को दोषी ठहराया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी फ्लिंटॉफ को आईपीएल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उनका ऑपरेशन कराया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उनके ट्वेंटी-20 विश्वकप तक फिट होने की उम्मीद है, लेकिन वे छह मई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल पाएँगे।
स्ट्रॉस ने कहा कि मैं अगले हफ्ते दो हफ्ते में फ्रेडी से मिलूँगा। आईपीएल से हमें ज्यादा नुकसान हुआ है क्योकि इसी दौरान हमें घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलनी होती है।