बहुत जरूरी थी यह जीत-गंभीर

बुधवार, 6 मई 2009 (00:25 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँचे दिल्ली डेयरडेविल्स के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में आगे निकलने के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी।

गंभीर ने कहा अंकतालिका में ऊपरी क्रम पर बहुत नजदीकी मुकाबला है। हमें यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि नाइट राइडर्स ने जैसी शुरुआत की थी, हमें लगा था कि वे 180 से ज्यादा रन बनाएँगे, लेकिन अमित मिश्रा और आशीष नेहरा ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और 155 रन का लक्ष्य कोई मुश्किल नहीं था।

मैन ऑफ द मैच गंभीर ने अपनी पारी के बारे में कहा कि मैं अच्छे से खेल नहीं पा रहा था। पिछले मैच के बाद हमने टीम बैठक में तय किया कि एक बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाएगा, जो आज मैंने निभाई और दिलशान ने पूरा साथ दिया।

वहीं सातवीं हार झेलने वाले नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि खराब फील्डिंग से हमने मैच पर से पकड़ खुद गँवा दी। कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें