राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में सुपर ओवर में पहली जीत दिलाने से उत्साहित आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने कहा कि यह उनके करियर की सबसे अहम पारी है।
इस ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे पता था कि मैं सुपर ओवर में टीम को जीत दिला सकता हूँ और मैं खुश हूँ कि मैंने अपनी टीम के लिए ऐसा किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स पर रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मैन ऑफ द मैच बने पठान ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मेरे करियर की सबसे अहम पारी है।
पठान ने अजंथा मेंडिस का शिकार बनने से पहले ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। इस ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने अपने विकेट से सीख ली और अंदाजा लगा लिया कि मेंडिस सुपर ओवर में कहाँ गेंदबाजी करेंगे। मेंडिस ने ऐसा ही किया, जिसके लिए मैं तैयार था।