युवराज का विकेट अहम था-कुंबले

शनिवार, 2 मई 2009 (09:25 IST)
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि युवराजसिंह ने अकेले दम पर अपनी टीम को लगभग जिता दिया था और अगर वे पाँच और ओवर क्रीज पर टिकते तो उनकी टीम की उम्मीदें टूट जातीं।

कुंबले ने मैच के बाद कहा कि गेंद रुककर आ रही थी और युवराज को तेजी से आती गेंद पसंद है और मैं चाहता था कि गेंद रुककर जाए और यह काम कर गया। युवी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और अगर वे पाँच ओवर और टिक जाते, तो शायद मैच खत्म हो जाता।

युवराज ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाने के अलावा 33 गेंद में 50 रन की पारी भी खेली, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब को करीबी हार से नहीं बचा पाए।

कुंबले ने तीन गेंद पर तीन विकेट गँवाने के बावजूद प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने का श्रेय रीलोफ वान डेर मर्व को दिया, जिन्होंने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंद में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

कुंबले ने प्रवीण कुमार की भी तारीफ की, जिन्होंने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि ओस के कारण गेंद को पकड़ना आसान नहीं था। हमें ओस गिरने की उम्मीद नहीं थी और प्रवीण तेज गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की।

हार से निराश युवराजसिंह ने कहा कि उनकी विरोधी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन अंत में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमें अच्छा लक्ष्य मिला, लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर पाए। उम्मीद है कि अगली बार हम ऐसा कर पाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें