इंडियन प्रीमियर लीग में पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से पराजित कर दिया। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन एकत्र किए। जवाब में दिल्ली ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बना डाले। सहवाग ने 50 और गंभीर ने 47 रन बनाए।
सहवाग ने दो बड़ी साझेदारियोँ निभाकर मैच का रुख ही बदल डाला। दूसरे विकेट लिए उन्होंने गंभीर के साथ 68 और तीसरे विकेट के लिए दिलशान (24) के साथ 40 रनों की भागीदारी निभाई। हरभजन सिंह 17 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और डिर्क नैंस ने सनथ जयसूर्या को खाता खोलने के पूर्व ही पगबाधा आउट कर दिया। इस झटके के बाद सचिन तेंडुलकर को अपने रंग में आना पड़ा और रजत भाटिया के बोल्ड करने पहले वे 46 रनों की पारी खेल चुके थे।
जेपी डुमिनी (9), अशरफुल (2), अभिषेक नायर (4) ने अपने विकेट सस्ते में गँवाए। 15 ओवरों के भीतर मुंबई इंडियंस के सिर्फ 106 रन ही बने थे और वह 5 विकेट गँवा चुका था।
बाद में अजिक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक (56) जमाया और स्कोर को ठीक-ठाक हालत में पहुँचाया। हरभजनसिंह 12 रन बनाकर नाबाद रहे। नैंस ने 27 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।