सुइट्स को लेकर विवाद निपटा

गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (11:06 IST)
ईपीएल आयोजकों और गाटेंग क्रिकेट बोर्ड के बीच वीआईपी सुइट्स को लेकर विवाद थमने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के आठ मैच वांडरर्स पर ही होंगे।

आईपीएल आयोजकों ने कॉरपोरेट सुइट्स पर पूरा नियंत्रण माँगा था लेकिन जीसीबी ने पहले इससे इनकार कर दिया था।

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि वांडरर्स पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ मैच होंगे। दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दो मई को होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री कल से शुरू होगी। वांडरर्स पर 23 मई को सेमीफाइनल और अगले दिन फाइनल भी होना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें