सेमीफाइनल में पहुँच सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स

बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (18:28 IST)
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र में अंक तालिका में सबसे नीचे रहा हो लेकिन हरफनमौला जैक्स कैलिस का मानना है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में चल रहे दूसरे सत्र में सेमीफाइनल तक पहुँच सकती है।

विजय माल्या की टीम ने आईपीएल टू में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को पहले ही मैच में पटखनी दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स से दूसरा मैच हारने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स के तेवर इस साल बिल्कुल अलग है जिसे पहले सत्र में टेस्ट टीम करार दिया गया था। कैलिस ने इस बदलाव का श्रेय कोच रे जेनिंग्स और ए कप्तान केविन पीटरसन को दिया।

कैलिस ने कहा पिछले साल से काफी सुधार आया है। खिलाड़ी अब अधिक अनुभवी है और अच्छी शुरुआत हमेशा सुखद होती है। रे ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। केविन की भी इसमें अहम भूमिका रही है। टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल रही है।

उन्होंने कहा अब खिलाड़ियों को अपनी भूमिका बखूबी पता है जिससे आधी जंग तो हम पहले ही जीत चुके हैं। पिछले साल के प्रदर्शन से कोई भी खुश नहीं है। इस बार हम सेमीफाइनल तक पहुँचना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि पिछले साल उनकी टीम को टेस्ट टीम करार दिए जाने से क्या वह व्यथित हुए कैलिस ने कहा नहीं। वह कोई दुख की बात नहीं थी। दु:ख तो इस बात का था कि हम अच्छा नहीं खेल पाए।

कैलिस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेटर माने जाने वाले राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे सीनियर खिलाड़ी ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपनी उपयोगिता पहले ही साबित कर चुके हैं।

उन्होंने कहा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले ट्वेंटी-20 भी बखूबी खेल सकते हैं। यह टूर्नामेंट के दौरान साबित हो चुका है। यदि आप टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं तो किसी भी तरह का क्रिकेट खेल सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें