'स्ट्रेटेजी ब्रेक' की समीक्षा आईपीएल के बाद

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (19:44 IST)
स्ट्रेटेजी ब्रेक के लिए चौतरफा आलोचना झेल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि इस तरह के प्रयोगों की समीक्षा ट्वेंटी-20 लीग के दूसरे सत्र की समाप्ति के बाद की जाएगी।

प्रत्येक दस ओवर के बाद साढ़े सात मिनट के ब्रेक की सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियो की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए इस प्रयोग पर पुनर्विचार करते हुए वह सभी आकलन को ध्यान में रखेंगे।

उन्होंने कहा मैं ना तो इससे सहमत हूं और ना असहमत। मैं वहीं करूंगा जिस बिंदू के साथ मैंने शुरूआत की थी.... यह एक प्रयोग है जिसे हम इस साल लागू कर रहे हैं।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा इस तरह के सभी प्रयोगों के साथ कुछ अच्छे और कुछ बुरे बिंदू होते हैं लेकिन इसके मूल्यांकन का समय होता है।

उन्होंने कहा कि जब लीग समाप्त हो जाएगी यहाँ दक्षिण अफ्रीका में अंतिम गेंद फेंक दी जाएगी और विजेता की ताजपोशी हो जाएगी तो अगले साल 2010 में डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग में सुधार का हमारा असली काम शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें