स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका अदा करेंगे:मुरली

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (19:20 IST)
दुनिया के सफलतम गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हरभजनसिंह और शेन वॉर्न का प्रदर्शन देखने के बाद यह साफ हो चुका है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभाएँगे।

अपनी डायरी में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुरलीधरन ने कहा कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हरभजन का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी भी अहम भूमिका निभा सकती है। इसके अलावा शेन वॉर्न भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

मुरली ने लिखा लिखा कि मोर्कल ने मुझे बताया है कि यहाँ पिचें लगातार स्पिन ले रही हैं। कारण चाहे जो हो मुझे इस बात की खुशी है कि स्पिन गेंदबाजी अपना प्रभाव छोड़ रही है। यही अहम है। इस बार आईपीएल में ज्यादा संघर्ष देखने को मिलेगा और हार और जीत का अंतर काफी कम होगा।

टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके मुरली ने लिखा कि कुल मिलाकर अच्छी क्रिकेट देखने को मिल रही है। अभी कुछ अच्छे प्रदर्शन देखने का मिले हैं और कुछ उलटफेर भी हुए हैं। इस बार किसी प्रकार की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। पिछले आईपीएल से सबको बहुत कुछ सीखने का मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें