हमसे सीख ले फीफा: मोदी

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (18:56 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष ललित मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में फीफा को जून में होने वाले कन्फडरेशन कप और 2010 में फुटबॉल विश्वकप के आयोजन में आ रही दिक्कतों पर कहा है कि इस विश्व संस्था को आईपीएल से सीख लेनी चाहिए ‍‍कि वह 22 दिन से कम समय में शनिवार से यहाँ शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है।

मोदी ने कहा कि फीफा यहाँ पिछले आठ वर्षों से काम कर रही है और हम तो सिर्फ 22 दिन में ही आईपीएल का आयोजन करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों से देश में आईपीएल के आयोजन को मंजूरी नहीं देने के बाद इस लीग को दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित कर दिया गया था।

आईपीएल अध्यक्ष ने कहा मुझे उम्मीद है कि फीफा हमसे बहुत कुछ सीखेगी। हम यहाँ एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे, जिसे दुनिया याद रखेगी। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में करना एक बड़ा अवसर है क्योंकि इससे हम इस टूर्नामेंट को वैश्विक तौर पर फैला सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें