रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम के औसत प्रदर्शन का कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान पावर प्ले को बखूबी नहीं खेल पाना है।
पीटरसन ने डेक्कन चार्जर्स के हाथों 24 रनों से पराजय के बाद कहा लक्ष्य बहुत बड़ा था। एडम गिलक्रिस्ट ने अच्छा खेला, लेकिन हर मैच में पहले छह ओवर में हम अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं।
उन्होंने कहा हमारी बल्लेबाजी भी शुरुआती ओवरों में अच्छी नहीं रही। हमने काफी विकेट गँवाए। गेंदबाजी में भी यही हाल रहा। हमें इस पराजय को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पीटरसन ने कहा बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। मुझे लगता है कि हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।