हार के लिए गेंदबाज जिम्मेदार-धोनी

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (10:07 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार के लिए अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने 15-20 रन अधिक दिए और उन्हें अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

धोनी ने रोमांच से भरे मैच में टीम के नौ रन से हार के बाद कहा कि हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से शुरुआत की थी, उसका फायदा नहीं उठा पाए। यदि हम 15-20 रन कम देते और उन्हें 170 रन के अंदर रोक देते तो मैच हमारी पकड़ में होता।

उन्होंने कहा कि हेडन ने हमें आदर्श शुरुआत दी, लेकिन दोनों टीमों के बीच अंतर डेथ ओवरों में गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा। पिछले मैच में भी हमारे गेंदबाज अंतिम ओवरों में असफल रहे। आशा है कि वे इस पर ध्यान देंगे कि डेथ ओवरों में कैसी गेंदबाजी करनी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी पैवेलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद एबी डिविलियर्स के शतक और तिलकरत्ने दिलशान के अर्धशतक से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने डिविलियर्स और दिलशान की जमकर तारीफ की और कहा कि इससे उनकी बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें