T20I विश्वकप में रहे तरोताजा इस कारण IPL से लिया एडम जैम्पा ने ब्रेक

WD Sports Desk

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (17:19 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एडम जम्पा ने थकान और जून में होने वाले टी-20 विश्वकप पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है।

जम्पा ने राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने की पूर्व संध्या पर आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय विश्वकप जीत में एक प्रमुख गेंदबाज रहे थे। इसके बाद वह कुछ समय के लिए भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत के लिए रुके और फिर बीच में ही चले गए। उनके घरेलू सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बीबीएल शामिल थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला खेली।

"I'm completely drained"
Adam Zampa explains why he opted out of #IPL2024: https://t.co/zqlFhoC1Tk pic.twitter.com/0btnw4vS6y

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 11, 2024
जम्पा ने विलो टॉक पॉडकास्ट को बताया, “इस साल आईपीएल मेरे लिए नहीं होने के कई कारण हैं। मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह था कि यह विश्वकप वर्ष है और मैं 2023 से पूरी तरह से थक गया हूं।” उन्होंने कहा, “मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला था। विश्वकप भी भारत में तीन महीने तक चला था।”

उन्होंने कहा, “इसलिए मेरा इस साल फिर से आईपीएल खेलने का प्रयास करने का इरादा था। मुझे लगाता कि मैं वास्तव में राजस्थान रॉयल्स को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकता। विश्व कप का इंतजार कर रहा हूं। यह निश्चित और मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।”

एडम जैम्पा को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए में अपने पास रखा था। इससे पहले साल 2016 और 2017  और 2020 में भी वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उनका सफलतम सत्र साल 2016 रहा था जिसमें उन्होंने 115 रन देकर 12 विकेट लिए थे।  उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना था। यह उनका कुल आईपीएल का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अब तक खेले कुल 20 मैचों में वह 419 गेंदो में 558 रन देकर 29 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकॉनोमी 8 और औसत 19.24 है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी