अजिंक्य रहाणे एक सही पार्टनर की तलाश में, कोलकाता के सारे बड़े बल्लेबाज फ्लॉप

WD Sports Desk

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (11:39 IST)
KKR vs GT IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 39 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि इस पिच पर 199 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नाइट राइडर्स की टीम टाइटंस के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे (50) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
 
राशिद खान (25 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी।
 
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 55 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 90 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन (52) के साथ पहले विकेट के लिए 114 और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की जिससे टाइटंस ने तीन विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।


 
रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगा कि 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमने गेंद के साथ मैच में बहुत अच्छी वापसी की। आप अच्छी सलामी साझेदारी की उम्मीद करते हैं लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में इसे लेकर जूझ रहे हैं लेकिन हमें जल्द से जल्द सीखने की जरूरत है।’’

रहाणे ने कहा कि पिच धीमी थी लेकिन उन्हें लगा कि 200-210 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि 210 या 200 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, विशेषकर बीच के ओवरों में। हमें बेहतर सलामी साझेदारी की जरूरत है, हमारे गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं है। हर मैच में वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

रहाणे ने कहा, ‘‘फील्डिंग हमारे नियंत्रण में है, अगर आप 15-20 रन बचा सकते हैं तो यह हमेशा बेहतर होता है। यह सब रवैये के बारे में है लेकिन खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी