IPL में जहां टीमें रनों का अंबार लगा रहीं हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले मैच में 116 रन पर आउट कर दिया और न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इसकी तारीफ की है। मुंबई ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए केकेआर (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हराया।
विलियमसन ने जियो हॉटस्टार पर कहा , यह संपूर्ण प्रदर्शन था। टॉस जीतना, गेंदबाजी चुनना और रणनीति पर खूबसूरती से अमल करना। एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) को लाना जिसने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार विकेट चटकाए जो देखकर अच्छा लगा।
उन्होंने कहा , कई बार हालात को ध्यान में रखना सबसे जरूरी होता है। यह पारंपरिक बल्लेबाजी वाला विकेट नहीं था, खासकर नई गेंद से। ऐसे में शुरूआत में एहतियात बरतनी जरूरी थी। गेंद के पुरानी और नरम होने के बाद शॉट खेलने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (भाषा)