Bhuvneshwar Kumar Last Over SRH vs RR : जैसे जैसे अब आईपीएल प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे मैच और भी रोमांचक होते जा रहे हैं। 2 मई को सनराजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया जहां SRH ने RR को एक रन से हराया। इस मैच के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने आखिरी गेंद पर राजस्थान के रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को अपनी यॉर्कर से आउट किया। एक वक्त लग रहा था कि मैच सुपर ओवर तक जाएगा या राजस्थान इसे आसानी से जीत लेगी लेकिन अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर के चलते राजस्थान का प्लान असफल हुआ और हैदराबाद ने मैच अपने नाम किया।
भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दिलाई, ने कहा कि वह आखिरी ओवरों में गेंदों को अच्छी तरह से निष्पादित करना चाहते थे और उन्होंने कहा कि जब गेंद स्विंग करती है तो वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
No Bhuvneshwar kumar fan will pass without liking this tweet!!
मैच के स्टार भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दिलाई, ने कहा कि वह आखिरी ओवरों में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और कहा कि जब गेंद स्विंग करती है तो वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
इस मैच में पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन और पावर हीटर जोस बटलर को 0 पर आउट करने वाले पेसर भुवनेशर कुमार ने हर परिस्थिति में खुद को शांत रखने के बारे में कहा "- यह मेरा स्वभाव है। मैं लास्ट ओवर में इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहा था कि परिणाम क्या होगा। मेरे पास कोई भी विचार नहीं था। कमिंस मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है?"
भुवनेशर ने आगे कहा कि उन्होंने एक्स्ट्रा फील्डर के बारे में नहीं सोचा उनका ध्यान सिर्फ ओवर पर था। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि जब गेंद स्विंग करती है तो उन्होंने अपने ओवरों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें वास्तव में गेंदबाजी करने में मजा आया।
उन्होंने कहा "गेंद आज इतनी स्विंग हुई, वास्तव में गेंदबाजी का आनंद लिया। सौभाग्य से आज विकेट मिले। जब सीज़न शुरू हुआ तो मेरी विचार प्रक्रिया अलग थी लेकिन जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेला तो यह बदल गया। मेरी विचार प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई, ईमानदारी से कहूं तो"
Vintage Bhuvneshwar Kumar
A perfect inswinger to the #RR skipper as he strikes twice in the first over
मैच की बात करें तो, बल्लेबाजी चुनने के बाद ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन की अच्छी परियों की मदद से हैदराबाद ने 201 रन बनाए थे। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रोवमैन पावेल ने मैच जितने की खूब कोशिश की एक वक्त पर लग रहा था कि गेम सुपर ओवर तक जाएगा लेकिन भुवनेश्वर कुमार की सटीक गेंदबाजी ने हैदराबाद को 1 रन से जितने में मदद की।