7.6 करोड़ रुपए देकर रोवमैन पॉवेल की पॉवर को राजस्थान ने पहचाना

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (14:17 IST)
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने दुबई में चल रहे आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपने खेमे में शामिल किया। रोवमैन पॉवेल टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं और निचले क्रम में उनकी उपयोगिता को देखकर राजस्थान की टेबल पर कुमार संगाकारा ने यह फैसला किया है। 2 करोड़ रुपए के आधार मूल्य वाले रोवमैन पॉवेल इससे पहले दिल्ली कैपिट्लस के लिए खेले थे।

वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी ना केवल एक विस्फोटक बल्लेबाज है बल्कि इंडीज के लिए कप्तानी कर चुका है। हाल ही में भारत को 6 साल बाद टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में ही हराई थी। यह सीरीज वेस्टइंडीज 3-2 से जीता था।

Auction Update.

Rovman Powell Sold to Rajasthan Royals at 7.40 CR . #IPL2024Auction #IPLPL #IPL pic.twitter.com/OXX1iJH4Q0

— IPLPL (@IPLPLOfficial) December 19, 2023

A Look At Rovman Powell’s Current Form

31(15) Vs Eng
50(28) Vs Eng
39(21) Vs Eng

He’s In Red Hot Form

— Chinmay Shah (@chinmayshah28) December 19, 2023

We have shown real value to Travis Head that he is not worthy of more than Rovman Powell. Small revenge taken.#iplauction2024

— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) December 19, 2023
30 वर्षीय रोवमैन पॉवेल 66 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं और 143 की स्ट्राइक रेट से वह 1202 रन बना चुके हैं। उनके आने के कारण खराब फॉर्म में चल रहे हमवतन शेमरन हिटमायर को बाहर होना पड़ सकता है जो हाल ही में इंडीज की टीम से भी ड्रॉप हुए हैं।

वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए।
पावेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी