RCB फैंस के जैसे हुए CSK प्रशंसकों के हालात, कहा जितने चाहे उतने Calculator ले लेना, देखें मजेदार Memes
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 5 बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम की हालत इस IPL बेहद ही खराब नजर आई, या तो वे अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए या लगातार बैटिंग आर्डर चेंज करना उनपर भारी पड़ता रहा है, कई बार उनमें इंटेंट की कमी भी नजर आई है, कई दफा उन्होनें फाइट बैक करने की कोशिश नहीं की और इसी तरह वे अपने 8 मैचों में 6 हार के साथ इस वक्त आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स जिसके नाम से दूसरी टीमें कांपती थी, उसकी ऐसी हालत होगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था, वो भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर।
अब इस टीम का क्वालीफाई करना बेहद ही मुश्किल है, अगर इन्हें ऐसा करना है तो अपने बचे हुए सारे 6 मैच जीतने होंगे। मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को खेले गए मैच में इतनी हालत बेहद कमजोर नजर आई, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के अर्द्धशतक की बदौलत चेन्नई ने वानखेड़े में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को 177 रनों का टारगेट तो दिया था लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भला किस तरह अपने गढ़ की जनता को निराश कर पाते। कई वक्त से आलोचना का शिकार हो रहे रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में शानदार 76 रन बनाए और ट्रोलर्स के मुंह पर ताला जड़ डाला। इस दौरान कई बार उनके लिए 'Mumbai Cha Raja' के नारे लगे।
इस शर्मनाक हार के बाद CSK बुरी तरह ट्रोल हुई और कई फैंस में इस टीम पर बड़े ही मजाकिया मीम्स बनाए, एक RCB Fan ने CSK Fan के लिए कहा कि Calculator चाहिए तो लेना बहुत रखे हुए हैं। वहीँ एक यूजर ने चेन्नई के बल्लेबाजों की धीमी पारी पर मजाक बनाते हुए लिखा "एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने गेन जीतने के बजाय पेड़ लगाने में योगदान दिया"