IPL 2024 CSK vs RCB चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 68वें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये दोनो टीमों के लिये यह मैच अति महत्वपूर्ण है। आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछले पांच मैचों में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग के खिलाफ मैच गंवायें हैं।
चेन्नई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा “हम कोशिश करेंगे कि पहले दो-तीन ओवरों का फायदा ले सकें। छोटा मैदान होने के कारण स्कोर का पीछा करना आसान होगा। इंपैक्ट प्लेयर आने से सभी खिलाड़ी अहम हो गए हैं। हम छोटी लड़ाईयों को जीतने पर ध्यान लगा रहे हैं और बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। मोईन की जगह सैंटनर आए हैं।”
वहीं आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा, “ हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन पिछली बार पहले खेलते हुए हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। नॉकआउट से पहले अंतिम मैच के साथ सेटअप काफ़ी अच्छा है और हम अपने फैंस के सामने अंतिम मैच खेलने को लेकर खुश हैं। अधिक सोचने की बजाय हम समय के साथ चीजें करने की कोशिश करेंगे।”
मौसम फिलहाल साफ है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच काफी ठोस है और घास एकदम नहीं छोड़ी गई है। गेंदबाजों के लिए मुश्किल होने वाली है, लेकिन बल्लेबाजों को खूब मजा आने वाला है। स्क्वायर बाउंड्री केवल 60 मीटर की है, लेकिन सामने की बाउंड्री 70 मीटर लंबी है। हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
Toss Update
Chennai Super Kings elect to bowl against Royal Challengers Bengaluru.