IPL 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी 21 साल के मयंक यादव ने, देखें पूरा स्पैल (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 31 मार्च 2024 (00:19 IST)
IPL 2024 LSG vs PBKS भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया जिसने 27 रन देकर तीन विकेट लिये और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कृणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाये जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली।

कृणाल ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाये और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया।
जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। उसे लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे। वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

 goes

 by Mayank Yadav

Relishing the raw and exciting pace of the debutant who now has  wickets to his name #PBKS require 71 from 36 delivers

Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL |… pic.twitter.com/rELovBTYMz

— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155 . 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली ।जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके। शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाये। पावरप्ले में पंजाब का सकोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था। धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

वहीं बेयरस्टो ने कृणाल को दो छक्के लगाकर 11वें ओवर में पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। बिश्नोई ने अगले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये जिससे बेयरस्टो ने मयंक की गेंदों को नसीहत देने की सोची और अपना विकेट गंवा बैठे। प्रभसिमरन सात गेंद में 19 रन बनाकर उनका दूसरा शिकार बने । वहीं जितेश भी उनकी रफ्तार का सामना नहीं कर पाये।

Mayank Yadav spell vs PBKS ball by ball
Perfect example of PACE and CONTROLpic.twitter.com/CqUwoGYUUn

— Spartan (@_spartan_45) March 30, 2024
 मयंक से लैंग्थ सही रखने और बाउंसर का इस्तेमाल करने को कहा था : लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्कल

 पंजाब किंग्स को 21 रन से हराकर आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उसने लैंग्थ और बाउंसर का सही इस्तेमाल किया।मयंक ने 27 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाये।

मैच के बाद मोर्कल ने कहा ,‘‘ मयंक ने इतनी उमस के बीच इस रफ्तार से शानदार गेंदबाजी की। उसके लिये पिछला साल कठिन था चूंकि पहले अभ्यास मैच के बाद वह चोटिल हो गया था। हमने उसे अपनी लैंग्थ बनाये रखने और बाउंसर का सही इस्तेमाल करने के लिये कहा था।’’

147, 146, 150, 141, 149

^ Speeds in Mayank Yadav's first IPL over  pic.twitter.com/GkXTDcYZDU

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 30, 2024
उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने यह जीत दिलाई। पहले टाइमआउट में ही गेंदबाजों से मैच में बने रहने के लिये कहा था और उसके बाद मयंक ने ऐसी शानदार गेंदबाजी की।’’(भाषा )

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी