मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण IPL से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

WD Sports Desk

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (19:22 IST)
IPL 2024 News : ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
 
मार्श ने इस सत्र में अब तक दिल्ली के आठ मैचों में से केवल चार में भाग लिया है। उन्होंने एक विकेट लेने के साथ 160.52 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं।
 
मार्श क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम से परामर्श लेने के लिए 12 अप्रैल को ही स्वदेश वापस लौट गए थे और वर्तमान में पर्थ में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
 
इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में इस 32 वर्षीय खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने की उम्मीद है। ऐसे में उनके आईपीएल के मौजूदा सत्र में वापसी करने की संभावना लगभग नहीं है।

ALSO READ: जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं...Virat Kohli का कुछ लोगों को कड़ा जवाब [VIDEO]
पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह वापस आएगा. वैकल्पिक खिलाड़ियों के लिए एक निश्चित समय सीमा होती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसे घर पर रखना चाहता था। ऐसे में हमने जितनी जल्दी हो सके उसे वापस भेज दिया।’’
 
उन्होंने बताया, ‘‘वे पिछले कुछ सप्ताह से उसके रिहैबिलिटेशन का प्रबंधन कर रहे हैं। मैंने उससे बात की है और ऐसा लग रहा कि हमने जितना सोचा था उसे उबरने में उससे अधिक समय लग रहा है। मुझे हालांकि नहीं लगता कि उसका टी20 विश्व कप में खेलना कोई मुद्दा होगा।’’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी