पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, मुझे नहीं लगता कि वह वापस आएगा. वैकल्पिक खिलाड़ियों के लिए एक निश्चित समय सीमा होती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसे घर पर रखना चाहता था। ऐसे में हमने जितनी जल्दी हो सके उसे वापस भेज दिया।
उन्होंने बताया, वे पिछले कुछ सप्ताह से उसके रिहैबिलिटेशन का प्रबंधन कर रहे हैं। मैंने उससे बात की है और ऐसा लग रहा कि हमने जितना सोचा था उसे उबरने में उससे अधिक समय लग रहा है। मुझे हालांकि नहीं लगता कि उसका टी20 विश्व कप में खेलना कोई मुद्दा होगा। (भाषा)