पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके तीन दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट कप्तान बनना तय लग रहा है जबकि शीर्ष और मध्यक्रम नया होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की छह विकेट से जीत के बाद राठौर ने कहा , यह दौरा कठिन होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा। इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा।
राठौड़ ने कहा , ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे जो रिटायर हो चुके हैं। मैं चाहता था कि वे खेलते रहें लेकिन ये निजी फैसला है। मैं उन तीनों के करीब हूं। उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा , हम पिछले कुछ समय से उसके साथ काम कर रहे हैं। शायद तीन चार महीने से। दबाव के हालात में उसे इस तरह खेलते देखना शानदार है । उसने इतनी परिपक्वता दिखाई है और इस तरह के अनुभव से वह और निखरेगा। (भाषा)