3 दिग्गजों के बिना इंग्लैंड दौरा होगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक कठिन परीक्षा

WD Sports Desk

बुधवार, 21 मई 2025 (14:11 IST)
पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके तीन दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट कप्तान बनना तय लग रहा है जबकि शीर्ष और मध्यक्रम नया होगा।
 
20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के नए चक्र का आगाज होगा।


 
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की छह विकेट से जीत के बाद राठौर ने कहा ,‘‘ यह दौरा कठिन होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा। इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन युवाओं को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का भी मौका मिलेगा।’’
 
राठौड़ ने कहा ,‘‘ ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे जो रिटायर हो चुके हैं। मैं चाहता था कि वे खेलते रहें लेकिन ये निजी फैसला है। मैं उन तीनों के करीब हूं। उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।’’
 
रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौर ने 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तारीफ की जिसने कल की जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिछले कुछ समय से उसके साथ काम कर रहे हैं। शायद तीन चार महीने से। दबाव के हालात में उसे इस तरह खेलते देखना शानदार है । उसने इतनी परिपक्वता दिखाई है और इस तरह के अनुभव से वह और निखरेगा।’’  (भाषा)

ALSO READ: लगता है गणित ठीक नहीं है, धोनी की टीम पर बरसे डेल स्टेन, उड़ाया मजाक

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी