मेंटोर बनकर शिखर धवन ने इस तरह बदली आशुतोष शर्मा की जिंदगी, दिल छू लेगी यह कहानी

WD Sports Desk

शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (16:50 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने कहा कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से मिली सीख के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। घरेलू क्रिकेट में रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के आशुतोष ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई।
 
जीत के लिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। आशुतोष ने पांच चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लक्ष्य तक पहुंचाया।


इस जीत के बाद आशुतोष ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार धवन को समर्पित करते हुए इस खब्बू बल्लेबाज के उनके करियर पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार किया।
 
आईपीएल की पिछली नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष को 3.8 करोड़ रूपए की बोली के साथ टीम में चुना।
 
वह इससे पहले आईपीएल में जब पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे तब उनकी मुलाकात पहली बार धवन से हुई थी। धवन के रूप में उन्हें साथी के साथ एक ऐसा मार्गदर्शक भी मिला, जिसने खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला।

आशुतोष ने शुक्रवार को ‘जियो स्टार- दिल्ली कैपिटल्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘ वह (धवन) मेरी पारी से बहुत खुश थे। वह हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं। उन्होंने मुझे कौशल के बारे में बहुत कुछ नहीं सिखाया है, लेकिन जीवन, मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पर उनके सबक ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है।’’
 
उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहते हुए धवन ने उनका मार्गदर्शन किया था।
 
इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह एक तरह से गुरु हैं। पंजाब में हमारे पहले शिविर से ही, वह मेरे गुरु रहे हैं। उनके साथ यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई।’’
 
आशुतोष ने कहा, ‘‘ धवन से प्रेरित होकर मैंने खेल कौशल से ज्यादा मानसिक मजबूती पर काम करना शुरू किया। धवन ने मुझ से कहा था कि कौशल के मामले में सब अलग-अलग होते है ऐसे में मुझे अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। इन बातों ने मेरी बहुत मदद की है।’’
 
रेलवे के इस खिलाड़ी के लिए प्रक्रिया पर अडिग रहना सबसे महत्वपूर्ण बात है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने विचारों में बहुत स्पष्ट हूं। मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरे लिए प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। यदि आप प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन करते हैं, तो परिणाम आएंगे। मैं इसी पर विश्वास करता हूं।’’

आईपीएल के मौजूदा सत्र के अपने पहले मैच में टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद आशुतोष ने ‘स्विच हिट’ की भाव भंगिमा के साथ जश्न मनाया। उनका यह तरीका टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के लिए था जो वहां डगआउट में मौजूद थे।
 
दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ जब बल्लेबाजी शुरू हुई, तो वह मुझे बार-बार आत्मविश्वास दिला रहे थे कि मैं यह कर सकता हूं। यह मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा। इसलिए मैंने सोचा कि मैच खत्म होने पर उनकी तरह जश्न मनाते हैं। ’’

आशुतोष को पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच के दौरान एमएस धोनी से बातचीत करने का मौका मिला था। इस दौरान ‘कैपटन कूल’ ने भी उन्हें कुछ सुझाव दिए थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैंने उनसे बात की थी। जब हमारा चेन्नई (CSK) के खिलाफ मैच था, तो मैंने उनसे मैच की स्थिति के बारे में बात की थी। मैंने उनसे बल्लेबाजी और उनकी सोच के बारे में पूछा था। उन्होंने मुझे बहुत सी बातें बताईं। लेकिन इसे रहस्य रहने दीजिए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी