इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में टीवी अंपायर तेज और सटीक निर्णय के लिए स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का उपयोग करेंगे।इस स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के जरिए टीवी अंपायर को हॉक-आई ऑपरेटर्स से सीधे जानकारी मिलेगी। नए सिस्टम से टीवी अंपायर के पास अधिक विजुअल देखने की सहूलियत होगी। कैच और स्टंपिंग के मामले में स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के अंदर टीवी अंपायर हॉक-आई ऑपरेटर्स से स्प्लिट स्क्रीन की मांग कर सकते हैं।
स्टंपिंग के लिए नया सिस्टम टीवी अंपायर को साइड-ऑन कैमरा के साथ ही फ्रंट-ऑन कैमरा की फुटेज एक ही फ्रेम में दिखा देगा। यह सिस्टम पिछली प्रणाली की तुलना में हॉक-आई कैमरा छह गुना तेज रिकॉर्ड करता है।
इसी तरह यह स्मार्ट रिव्यू सिस्टम मैदान से कुछ इंच ऊपर पकड़े जाने वाले कैचों में भी कारगर होगा। इस रिव्यू सिस्टम के जरिए टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच होने वाली बातचीत को लाइव सुना जा सकेगा जिससे कि दर्शकों को निर्णय के पीछे की प्रक्रिया आसानी से समझ आ सके।
ईसीबी ने पहले द हंड्रेड में ऐसे ही रेफरल सिस्टम का ट्रायल किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते रविवार और सोमवार को चुनिंदा अंपायर्स के साथ दो दिन का वर्कशॉप मुंबई में किया था। इस बार आईपीएल में भारत और विदेश के अंपायर्स को मिलाकर कुल 15 अंपायर स्मार्ट रिप्ले सिस्टम पर काम करेंगे।(एजेंसी)