IPL 2024, CSK vs RCB, Mustafizur Rahman 4 Wickets : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simons) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया जिससे उनकी टीम IPL के शुरुआती मैच में Royal Challengers Bengaluru (RCB) के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने में सफल रही।
Eric Simons ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,हम हमेशा परिस्थितियों और टीम के संतुलन पर गौर करते हैं। परिस्थितियां उसके (मुस्तफिजुर) अनुकूल थी लेकिन यह उस रणनीति से जुड़ा था जो हमने इस मैच के लिए तैयार की थी और आज उसने इस पर अच्छी तरह से अमल किया।
उन्होंने कहा,तेज गेंदबाजों के संबंध में पावर प्ले और डेथ ओवरों में नियंत्रित गेंदबाजी करना खेल का बेहद महत्वपूर्ण पहलू होता है। इस बारे में हमारी केवल कौशल ही नहीं गेंदबाजों को विविधतापूर्ण गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण की सजावट और रणनीति के बारे में समझाने को लेकर काफी चर्चा होती है। (भाषा)