IPL 2024 New Rules : दुनिया की सबसे बड़ी T20 League का यह 17वां संस्करण है जो मई के अंत तक खेला जाएगा। IPL का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है क्योंकि यह लीग रोमांच से भरी हुई है। यहाँ दुनिया भर से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आते हैं। हर एक मुकाबला थ्रिलर होता है। यहाँ फैन्स अपने पसंदीदा टीम को दिल-ओ-जान से सपोर्ट करते हैं। नए सीजन के साथ इस IPL को रोमाचंक बनाने के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं जिनसे गेंदबाज और अंपायर को राहत मिलेगी और मुकाबले और भी मजेदार होंगे। आइए इन नियमों को विस्तार से जानें
1. एक ओवर में दो बाउंसर (Two Bouncers in an Over)
पहले ऐसा होता था कि गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर डाल सकता था और ICC के नियमों के मुताबिक T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही बाउंसर डालने की अनुमति है लेकिन आईपीएल में गेंदबाज एक की जगह दो बाउंसर डाल पाएगा जिससे बल्लेबाज को चुनौती मिलेगी और दर्शकों के लिए मैच और भी मजेदार बन जाएगा। इस नियम को घरेलू टी20 चैंपियनशिप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक सफल परीक्षण के बाद ही लागू किया गया है।