Jos The Boss, 107 नाबाद रन बनाकर राजस्थान को करवाए 224 रन चेस

WD Sports Desk

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (23:54 IST)
IPL 2024 RR vs KKR जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हरा दिया है।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (19) का विकेट गवां दिया। उसके बाद कप्तान संजू सैमसन (12) भी पवेलियन लौट गये। रियान पराग ने 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (34) रन बनाये। ध्रुव जुरेल (2), रवि अश्विन (8), शिमरॉन हेटमायर (शून्य) रोवमन पॉवेल (2) रन बनाकर आउट हुये। रोवमन पॉवेल ने 13 गेंदों में 26 रन बनाये। जॉस बटलर ने 60 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 224 रन बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर दो विकेट से जीत दर्ज की है। राजस्थान की यह सात मैचों में छठी जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

कोलकाता की ओर से हर्षित राणा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Another Last Over Thriller

A Jos Buttler special guides @rajasthanroyals over the line and further extends their lead at the

Scorecard  https://t.co/13s3GZLlAZ #TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/d3FECR81X1

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां ईडन गार्डंस में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 10 रन का विकेट गवां दिया। फिल को आवेश खान ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। उसके बाद सुनील नारायण ने अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिये 85 रन जोड़े। 11वें ओवर में कुलदीप सेन ने अंगकृष रघुवंशी को आर अश्विन के हाथों कैच आउट करा दिया। रघुवंशी ने 18 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाये। कप्तान श्रेयस अय्यर 11 रन को यजुवेन्द्र चहल ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। आंद्रे रसल 13रन बनाकर आउट हुये।

For his 7th  in the #TATAIPL and hitting a match winning innings, Jos Buttler wins the Player of the Match award

Scorecard  https://t.co/13s3GZLlAZ #TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/iL4eUDoND8

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
सुनील नारायण ने 16वें ओवर में 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सुनील नारायण ने 109 रनों की पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाये। उन्हें 18वें ओवर में बोल्ट ने बोल्ड आउट किया। वेंकटेश अय्यर आठ रन बनाकर आउट हुये। रिंकू सिंह नौ गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रमनदीप सिंह भी एक रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी