इस बार RCB में कुछ खास है, मैथ्यू हेडन ने बेंगलुरु की जमकर तारीफ की, क्रुणाल पंड्या को बताया 'Smart Pick'

WD Sports Desk

रविवार, 23 मार्च 2025 (12:55 IST)
IPL 2025 RCB vs KKR : ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए चुनी गई टीम में कुछ खास है और उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के चयन को शानदार पसंद करार दिया।
 
आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल के वर्तमान सत्र के अपने पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि फिल साल्ट (56), विराट कोहली (59) और कप्तान रजत पाटीदार (34) ने उपयोगी पारियां खेली।

ALSO READ: कोलकाता में कोहली का कमाल, 16.2 ओवर में चेस कर डाले 175 रन

जियोस्टार की विज्ञप्ति में हेडन ने कहा, ‘‘नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार के लिए यह एक जोरदार और महत्वपूर्ण जीत थी। विराट कोहली के शानदार फॉर्म में होने से निश्चित रूप से मदद मिलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गेंदबाजी लाइनअप मजबूत दिख रही है। क्रुणाल पंड्या ने बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की जबकि जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) ने वह किया जो वह सबसे अच्छा करते हैं। मैं जब आरसीबी की इस टीम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि इस बार इस टीम में कुछ खास है।’’
 
हेडन ने कहा कि पंड्या की गेंद की गति बदलने और स्टंप्स पर हमला करने की क्षमता इस बाएं हाथ के स्पिनर के लिए काम आई।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार पसंद है। वह चतुर गेंदबाज है। उनकी गति में बदलाव करने और विकेट को निशाना बनाने की क्षमता उत्कृष्ट है।’’  (भाषा)


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी