चेन्नई को आखिरी पांच ओवर में 56 रन की जरूरत थी । धोनी ने आते ही आवेश खान को दो चौके लगाये और चार ओवर में अब चेन्नई को 44 रन चाहिये थे । उन्होंने शार्दुल को एक हाथ से छक्का लगाकर पुराने दिन याद दिला दिये । उन्होंने और दुबे ने कोई जोखिम लिये बिना टीम को जीत तक पहुंचाया ।