Mohammad Nabi Instagram Story about Hardik Pandya : जबसे Mumbai Indians ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है तबसे ही मुंबई इंडियंस के समर्थक उनसे खुश नहीं दिखाई दे रहे थे, वे जहां जहां खेलने गए वहां उनकी हूटिंग हुई लेकिन अब लगता है कि उनके कुछ टीम साथी भी उनसे नाराज हैं उनके निर्णय का सम्मान नहीं करते हैं।
ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद दो भागों में बट चुकी है, लगता है कि ड्रेसिंग रूम में दरार है। Mumbai Indians के ऑल राउंडर मोहम्मद नबी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की जिसमे उन्होंने एक फैन के द्वारा कही गई बात को रिशेयर किया। नबी को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का बेहद कम मौका मिला है इसीको लेकर उन्होंने एक प्रशंसक की पोस्ट को दोबारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।