MS Dhoni CSK vs RCB : 28 मार्च को चेन्नई के चेपक में CSK और RCB के बीच खेले गए एक हाई वोल्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर पर 50 रनों से हराकर स्टेडियम में पीले रंग से भरी जनता के सैलाब को शांत कर दिया। चेन्नई (Chennai Super Kings) की इस शर्मनाक हार का कारण खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी थी लेकिन सबसे ज्यादा आलोचना हुई महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी के लिए 9वें नंबर पर उतरने की जब मैच हाथ से जा ही चूका था। अपने 320 टी20 मैच में यह दूसरी बार था कि धोनी इस पॉज़िशन पर बैटिंग करने उतरे हो वो भी जब तब टीम को उनकी जरुरत थी।
वे पिछले कुछ सालों से 8वें ओवर पर उतरते हैं जब 19 या 20वां ओवर चल रहा हो और अपनी टीम को जोरदार चौके छक्के जड़ जीताते हैं लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ जब टीम संघर्ष कर रही थी वे खुद को प्रमोट कर थोड़ा ऊपर खेलने आ सकते थे, वे न ऊपर खेले बल्कि 9वें नंबर पर आए और 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 16 गेंदों में 30 रन बनाए। अब वे अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पहले या शिवम दुबे (Shivam Dube) के बाद खेलने आते तो शायद चेन्नई बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को एक कड़ी टक्कर दे पाती। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जताया और कुछ ने महेंद्र सिंह धोनी को ट्रोल करते हुए मीम्स (Memes) बनाए।
क्रिकबज पर एंकर ने सहवाग (Virender Sehwag) से धोनी के 9वें नंबर पर उतरने पर उनकी राय पूछी जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने एक मजाकिया टिपण्णी करते हुए कहा, वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर कहा, ‘धोनी जल्दी आ गए न, जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वह 19वें या 20वें ओवर में आते हैं. इस बार वह जल्दी आ गए, या तो वह जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए।
RCB (Royal Challengers Bengaluru) के हाथों मिली शर्मनाक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने खराब फील्डिंग पर हार का ठीकरा फोड़ा। चेन्नई ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को 3 जीवनदान दिए जिन्होंने अर्द्धशतक लगाकर टीम को 7 विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया। 2008 के बाद अपने मैदान पर RCB के हाथों उसकी यह पहली हार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुश हैं हार का अंतर बड़ा नहीं सिर्फ 50 रनों का था।
Ruturaj Gaikwad said, "still happy that we didn't lose by a big margin and at the end it was just 50 runs". pic.twitter.com/idCifCOZa7
महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व साथी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने कहा कि अब यह समर्थन धीरे धीरे हार्निकारक जूनून में बदल रहा है, चेन्नई में फैंस उन्हें बल्लेबाजी खेलते देखने के लिए आते हैं, विकेट गिरने पर भी तेजी से शोर होता और और उनके नारे लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले फैंस का समर्थन धोनी के लिए होता है और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और टीम जब खिलाड़ी के इर्द गिर्द घूमती है तो भविष्य में ब्रांडिंग पर असर पड़ता है।
रायुडू ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह किसी नए बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व होता है लेकिन जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हो तब आपको पता चलता है कि यह समर्थन चेन्नई सुपर किंग्स से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल स्पष्ट है और सही भी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से टीम को इसी तरह से तैयार किया गया है। उन्हें थाला (Leader) नाम सही दिया गया है और उन्होंने चेन्नई की तरफ से अपना प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने चेन्नई की टीम के लिए जो कुछ किया है उससे लोग उन्हें प्यार करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई दूसरा ऐसा खिलाड़ी तैयार नहीं किया जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच सके क्योंकि वह हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के इर्द-गिर्द घूमती रही है। इससे टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है। उन्हें इसके लिए निश्चित तौर पर कुछ लीक से हटकर सोचना होगा।’’