सिमन्स ने कहा, आप एमएस धोनी को क्रिकेटर के रूप में देखते हैं, हम हमेशा एमएस धोनी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो एक असाधारण व्यक्ति है। टीम पर उनका प्रभाव, रुतु को निखारने की उनकी क्षमता, युवा क्रिकेटरों को निखारने की उनकी क्षमता, यही उनकी खासियत है।