चेन्नई को चुप नहीं करा पाए पैट कमिंस, चेपॉक पर फैन का पोस्टर हुआ वायरल

WD Sports Desk

सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (18:08 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि टी20 प्रारूप हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया है।सनराइजर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को 78 रन से हराया।अपने शांत कराने वाले बयान के लिए मशहूर पैट कमिंस चेन्नई के फैंस को चुप नहीं करवा पाए। चेपॉक पर एक फैन ने पैट कमिंस पर तंज कसते हुए एक पोस्टर दिखाया जो खासा वायरल भी हुआ।

A CSK fan with the poster:

'You can't silence the crowd, it's Chennai'. pic.twitter.com/L9nYkrVaKI

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2024
आईपीएल के इस सत्र में छह बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है और 200 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं है। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में दो ही बार 250 से अधिक का स्कोर बना था।

कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ टी20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम आगे चला गया। हमारे पास गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हम जीत सकते हैं।’

चेन्नई से मिली हार पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई एक कारण नहीं बताा जा सकता। कुछ भी हमारी योजना के अनुरूप नहीं रहा । हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन कर नहीं सके । हमें इस पर काम करना होगा।’’

कप्तान रूतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और तुषार देशपांडे की उम्दा तेज गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को 78 रन से हराकर पिछले दो मैचों में हार के बाद जीत की राह पर वापसी की।

सनराइजर्स का स्कोर चार ओवर के बाद 40 रन पर तीन विकेट था। नीतिश रेड्डी )15) और एडेन माक्ररम (32) ने कोशिश की लेकिन रविंद्र जडेजा ने रेड्डी को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को एक और झटका दिया। मथीषा पथिराना ने माक्ररम को आउट किया।

सनराइजर्स के पांच विकेट 10 . 5 ओवर में 85 रन पर निकल चुके थे। इसके बाद से टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी।इससे पहले गायकवाड़ और मिचेल ने 107 रन की साझेदारी करके चेन्नई को 35वीं बार 200 रन के पार का स्कोर दिया जो एक रिकॉर्ड है । गायकवाड़ ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी