सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को सब सुनना चाहते हैं कुछ कहते हुए खासकर तब जब उन्होंने जो 18 नवंबर 2023 को कहा वह 19 नवंबर 2023 को कर दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ जीत के बाद साथी खिलाड़ियों से बातचीत की जिसका वीडियो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर अपलोड किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही अपना रिकॉर्ड तोड़ना एक शानदार अनुभव था। इसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तारीफों के पुल बांधे। स्पिनर मार्कंडे को भी कोहली की विकेट की बधाई दी। साथ ही यह कहा कि टीम ने ऐसी छवि बना ली है कि मैदान पर उतरने से पहले ही विरोधी टीम खौफजदा हो जाएगी।
Captain Pat reflects on the game who clinched the dressing room awards?
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बार बार रिकॉर्ड स्कोर बनाकर टी20 बल्लेबाजी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है और ट्रेविस हेड का कहना है कि उनकी रणनीति का मुख्य हिस्सा पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जुटाना रहा है।
हेड ने सोमवार को 39 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में मदद की।हेड ने कहा कि उनकी कोशिश पावरप्ले के अंदर अर्धशतक जड़ने की रहती है। यह दूसरी बार है जब हेड ने पहले छह ओवर के अंदर ही पचासा पूरा कर लिया हो।
हेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, निश्चित रूप से हमने अपने शीर्ष और मध्यक्रम की बदौलत ही सबसे ज्यादा रन जुटाये हैं। मुझे लगता है कि अपने मजबूत शीर्ष और मध्यक्रम से हमने इसी तरह खेलने का तरीका बना लिया है, विशेषकर पावरप्ले में।
इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के रूप में बेहतर जोड़ीदार भी मिल गया है जो धीमे गेंदबाजों पर रन जुटाते हैं जबकि हेड तेज गेंदबाजों की गेंदों को हिट करते हैं।
हेड ने कहा, मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम में अभिषेक और मैं पावरप्ले का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसमें हम ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, हम दोनों पावरप्ले में ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि फिर हमारा मध्यक्रम भी काफी मजबूत है।