टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी डेविड वार्नर (29) और मिचेल मार्श (20) ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले तीन ओवरों में 38 रन जोड़ लिये मगर अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में मिचेल मार्श को चलता कर रन गति को थामने की कोशिश की। नये बल्लेबाज शाई होप (33) और चोट से उबर कर करीब 14 महीने बाद मैदान पर उतरे विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत ने भी आकर्षक स्ट्रोक खेल कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
उधर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपने गेंदबाजी पर नये प्रयोग जारी रखे जिसका फायदा भी उन्हे मिला। दसवें ओवर तक दिल्ली की रन गति नौ रन प्रति ओवर से अधिक थी मगर ऋषभ पंत के बाद रिकी भुई (3) और बाद में ट्रिस्टन स्टब्स (5) का विकेट गिरने से दिल्ली 150 के स्कोर तक पहुंचने के लिये संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर अक्षर पटेल (21) के बाद पोरवाल ने आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बटोर कर मैच में वापसी करा ली।