अचानक मिली लोकप्रियता की चकाचौंध में नहीं खोने देंगे वैभव को राहुल द्रविड़, बनेंगे सूर्यवंशी का सुरक्षा कवच

WD Sports Desk

बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (10:49 IST)
सदानंद विश्वनाथ, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट के कुछ ऐसे नाम हैं जो अचानक मिली लोकप्रियता की चकाचौंध में खो जाने के कारण अपना करियर लंबा नहीं खींच पाए। इन सभी को अगर राहुल द्रविड़ जैसा ईमानदार और सच्चा संरक्षक मिला होता तो शायद उनकी क्रिकेट की पारी लंबी खिंच जाती। इस मामले में आईपीएल की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी भाग्यशाली हैं कि उनके पास द्रविड़ जैसा कोच है जो उनके माता-पिता के साथ मिलकर इस 14 वर्षीय बल्लेबाज को चकाचौंध से बचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा कवच तैयार कर रहे हैं।
 
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी, राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन, द्रविड़ और वैभव के पिता संजीव मिलकर इस किशोर खिलाड़ी के लिए सुरक्षा कवच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज का जीवन आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र का शतक बनने के बाद बदल गया है और उन्हें लोकप्रियता की इस चकाचौंध से बचाना जरूरी है।
 
ALSO READ: पार्ट-टाइम पत्रकार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाया, 14 साल की उम्र में 35 गेंदों पर तूफानी शतक
बीसीए के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ सर ने वैभव को अपने संरक्षण में ले लिया है और उन्होंने उसके माता-पिता और बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी से भी बात की है। वैभव के माता-पिता से कहा गया है कि वे अपने बच्चे के विकास के संबंध में द्रविड़ सर से मिलने वाली किसी भी सलाह पर ध्यान दें।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी है और नेक इरादे वाले लोगों को वैभव को उसकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद करने के लिए अपना योगदान देने की जरूरत है।’’

सबसे सम्मानित कोचों में से एक डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि इसमें उनके माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
 
रमन ने कहा, ‘‘वह 14 साल का है और उसके माता-पिता उसके लिए कुछ फैसले लेंगे और वे फैसले बहुत महत्वपूर्ण होंगे।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी