विराट कोहली के फैंस उनसे बड़े जोकर हैं, मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने ये क्या कह दिया? आए क्रिकेट फैंस के घेरे में [VIDEO]

कृति शर्मा

मंगलवार, 6 मई 2025 (14:05 IST)
Virat Kohli Rahul Vaidya : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य अपने एक बड़े कंट्रोवर्शियल बयान के बाद क्रिकेट फैंस के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा है, जिसके बाद अब विराट के फैंस उन्हें बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है। हम आपको उस वायरल खबर के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से यह सभी कुछ शुरू हुआ। विराट कोहली ने 2 दिनों पहले गलती से अवनीत कौर की पोस्ट गलती से लाइक की थी इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें पोस्ट लाइक करने के लिए खूब ट्रोल किया था, इतना ट्रोल की विराट कोहली को सोशल मीडिया पर सफाई देने आना पड़ा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा था कि उनका लाइक इंटेंशनल नहीं था, यह इंस्टाग्राम एल्गोरिदम का ग्लिच था।

इसके बाद सिंगर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में वीडियो शेयर किए जिसमें उन्होंने कहा "विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है,आप सभी को पता होना। मुझे लगता है कि यह भी Instagram की Glitch होगी, विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के Algorithm ने उन्हें कहा होगा, ‘मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।’ है न?” 

ALSO READ: दिल्ली पुलिस ने लिए विराट कोहली के मजे, जागरूकता फैलाने के लिए किया ट्रेंड का इस्तेमाल

साथ ही उन्होंने एक स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विराट कोहली के फैंस उनसे बड़े जोकर हैं। उन्होंने इसके साथ एक जोकर इमोजी भी डाला।  
 
उनकी दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा " आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है। लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है।''

 
 
इसके पहले जब विराट कोहली ने अपने लाइक को इंस्टाग्राम एरर बताया था, विराट के फैंस मीम्स बनाए थे, और  META CEO Mark Zuckerberg के कमेंट सेक्शन में भी विराट से इस Algorithm Error के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहा। यह टॉपिक और भी चर्चा में इसलिए आया क्योंकि विराट का लाइक अवनीत के फोटो पर अनुष्का शर्मा के बर्थडे के एक दिन बाद आया जब विराट ने एक प्यार भरा नोट लिख अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की शुभकमनाएं दी थी। 

ALSO READ: BCCI को मिली चेतावनी, सचिन जैसा मिले वैभव को सपोर्ट, कांबली-शॉ जैसा न हो जाए हाल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी