Rajasthan Royals IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को माना कि मौजूदा आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए अंतिम ओवरों की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है, लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को आगामी मैचों में अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का समर्थन किया। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों के आखिरी पांच ओवरों में 70 से अधिक रन लुटाए।
द्रविड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक और क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार और योजनाओं को क्रियान्वयन में थोड़ा और काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं काफी अच्छी रही हैं। यह सिर्फ उन कौशलों के क्रियान्वयन की बात है।