इंग्लैंड के खिलाफ इस IPL स्टार को मिले मौका, रवि शास्त्री की BCCI से बड़ी अपील, बताया हर फॉर्मेट का बल्लेबाज

WD Sports Desk

शुक्रवार, 2 मई 2025 (13:03 IST)
पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने युवा साइ सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय टीम नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र (WTC Cycle 2025 - 2027) की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से करेगा। भारत को न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 . 0 से और आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराया था।
 
IPL में इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 456 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सुदर्शन (Sai Sudarshan) के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी।


 
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साइ सुदर्शन हर प्रारूप का खिलाड़ी है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ वह शानदार क्रिकेटर है। इंग्लैंड के हालात में एक खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे।’’
 
उन्होंने कहा कि भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।
 
शास्त्री ने कहा ,‘‘ श्रेयस वापसी कर सकता है लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी। सफेद गेंद के प्रारूप में तो उसका चयन पक्का है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं।’
 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के चोट से उबरकर वापसी करने के बीच शास्त्री ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक बाएं हाथ का गेंदबाज होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ बाएं हाथ का गेंदबाज होना चाहिए जिसे छठा गेंदबाजी विकल्प बनाया जा सकता है। वह सफेद गेंद का विशेषज्ञ भी हो सकता है। वैसे मुझे यह पसंद नहीं है जब लोग कहते हैं कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सफेद गेंद का विशेषज्ञ है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लाल गेंद के प्रारूप में उसके रिकॉर्ड पर नजर रखूंगा। अगर वह 15 . 20 ओवर डाल सकता है तो टीम में हो सकता है। वह बाएं हाथ का गेंदबाज है और सोच समझकर गेंदबाजी करता है।’’  (भाषा)


ALSO READ: धोनी को अपने पिता मानने वाले पथिराना ने इस साल किया CSK का भारी नुकसान, 'बेबी मलिंगा' मिला था नाम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी