चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने स्कोर में 15-20 रन कम बनाये लेकिन टीम की अनुशासित गेंदबाजी की प्रशंसा की।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जडेजा ने कहा, हमें लगा था कि हमने स्कोर में 15-20 रन कम बनाये लेकिन हमने पावरप्ले और बीच के ओवरों में ढीली गेंदें नहीं फेंकी।उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। तुषार देशपांडे ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और फिर बीच के ओवरों में मिचेल सैंटनर और मैंने भी अच्छी गेंदबाजी की।
जडेजा ने 26 गेंद में 43 रन की महत्वपूर्ण पारी ऐसे समय में खेली जब पंजाब किंग्स लगातार विकेट झटक रही थी।उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना मुश्किल था।
जडेजा ने कहा, यह दिन का मैच था इसलिये विकेट धीमा था। हमेशा की तरह ऐसी ही उम्मीद थी क्योंकि बहुत गर्मी थी। उन्होंने कहा, पावरप्ले में पिच हमेशा सपाट लगती है। लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाती है तो यह बल्ले पर नहीं आती। जब आप किसी नये स्थान पर खेलते हैं तो आप नहीं जानते कि गेंद कितनी घूमेगा या रूक कर आयेगी।
जडेजा ने कहा, बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका साझेदारी बनाना और फिर अंत में बड़े शॉट खेलना है। पर कभी कभी जब हम पावरप्ले में विकेट खो देते हैं तो लय नहीं बनती । जिस मैच में हम हर विभाग में अच्छा खेलते हैं, उनमें जीतते हैं।
Ravindra Jadeja's all-round abilities were on full display during today's first game
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 रन बनाये। उन्होंने कहा, हर कोई जानता था कि विकेट धीमा था और गेंद धीमी गति से आ रही थी। उछाल भी कम था। हमें जो शुरुआत मिली, उससे हम 180-200 रन के स्कोर तक पहुंच सकते थे। हमने लगातार गेंद पर विकेट गंवा दिये और फिर लगा कि शायद 10 रन कम बनाये। (भाषा)