IPL 2024 : भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे RCB के खिलाड़ी

WD Sports Desk

सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (17:17 IST)
(Image Credit : Mahipal Lomror Instagram Story)

IPL 2024, RCB News : IPL 2024 में RCB का समय अच्छा नहीं चल रहा है, 5 मैचों में उन्हें अभी तक 1 ही जीत मिली है, पिछले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के 8वें शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वजह यह है कि विराट के अलावा न उस टीम में बल्लेबाज उनका साथ दे रहे न गेंदबाज।  
 
इसी बीच RCB के Mahipal Lomror, Karn Sharma, Vyashk Vijay Kumar और Suyash Prabhudessai ने सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए 
 
पिछले मैच की बात करें तो जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेटों से हरा दिया। आईपीेल 2024 में यह राजस्थान की लगातार चौथी जीत है। वहीं बैंगलूरू के लिए यह चौथी हार है उसकी एकमात्र जीत पंजाब के खिलाफ आई थी।

ALSO READ: IPL 2024 : वन मैन शो विराट ने बनाए 316 रन, RCB के अन्य बल्लेबाज के 230 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 3 विकेटों पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने जॉस बटलर के शतक की बदौलत 4 विकेटों पर 189 रन बनाकर जीत हांसिल की, RCB इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी