LSG vs MI IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर (मार्गदर्शक) जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं लेकिन इस आईपीएल में खराब स्कोर से उबरने के लिए बल्ले से कुछ खास करने की जरूरत है। पंत का इस आईपीएल में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, उन्होंने 10 मैचों में 110 रन में बनाए हैं जिसमें वह 6 बार इकाई अंक पर आउट हुए। उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 63 रन की पारी ही शानदार रही।
जहीर ने वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी (Lucknow Super Giants) की हार के बाद मीडिया से कहा, "मैं इसे किसी भी चीज से नहीं जोड़ूंगा। वह एक नेतृत्वकर्ता हैं और इस भूमिका में वह शानदार रहे हैं, यह ऐसी चीज है जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं।
उन्होंने कहा, उस ग्रुप में हर एक व्यक्ति को सहज महसूस कराने, उसकी बात सुनने और आईपीएल में होने वाली हर चीज की योजना बनाने के लिए वह जिस तरह के प्रयास कर रहे हैं, वह शानदार है।
जहीर ने कहा, कप्तान के तौर पर वह सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम ऋषभ पर निर्भर है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उनसे जो चाहते हैं, वह होगा। यह सिर्फ शुरू होने की बात है।