रोहित हार्दिक और सूर्या हुए सस्ते में आउट तो फैंस ने सिर पकड़ा
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (22:14 IST)
IPL 2024 MI vs LSG अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट पर 144 रन पर रोक दिया।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही चार विकेट गंवा दिये । निहाल वढेरा (46) और ईशान किशन (32) पांचवें विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी करके भी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे सके।
टिम डेविड ने 18 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें आखिरी ओवर में बनाये गए 17 रन शामिल थे।मुंबई का शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले छह ओवर में चार विकेट 28 रन पर गिर गए । यह इस सत्र में पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।
रोहित शर्मा को बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आउट किया जबकि सूर्यकुमार यादव का विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया।
रवि बिश्नोई के सटीक थ्रो पर तिलक वर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान हार्दिक पंड्या को नवीनुल हक ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। मुंबई का स्कोर 5 . 2 ओवर के बाद चार विकेट पर 27 रन था।
Rohit Sharma aur Surya ne socha jaldi out ho jate hai Hardik Pandya ko World Cup ke liye practice milegi!
Hardik Pandya 0
लखनऊ ने पावरप्ले में स्टोइनिस का बखूबी इस्तेमाल किया जिन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।
चोट से उबरकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंद पर एश्टोन टर्नर ने डीप स्क्वेयर लेग में ईशान किशन का कैच टपकाया।
ईशान और निहाल वढेरा ने पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की । सात ओवर बाकी रहते ईशान ने बिश्नोई की गुगली पर विकेट गंवा दिया। वहीं वढेरा ने 15वें ओवर में यादव की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा।
मोहसिन ने वढेरा को यॉर्कर पर पवेलियन भेजा। टिम डेविड ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया।
मोहम्मद नबी के एक शॉट पर यादव को चोट लगी और उन्हें तुरंत मैदान से जाना पड़ा। (भाषा)