IPL 2024 RCB vs LSG रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डुप्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में लक्ष्य हासिल करना अधिक आसान होगा। साथ पिच में थोड़ी सी नमी भी है। उन्होंने कहा कि आज हमने एक बदलाव करते हुए रीस टॉप्ली टीम में शामिल किया हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि अपने होम ग्राउंड पर खेलना काफी अच्छा अनुभव है। आज हमारी हमारी टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मोहसिन की जगह पर यश टीम में आये हैं।(एजेंसी)