रियान पराग ने 48 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाते हुए 76 रन बनाये। उन्हें मोहित शर्मा ने वी शंकर के हाथों कैच आउट कराया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्का लगाते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली। शिमरॉन हेटमायर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया।गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Fabulous fifties from Riyan Parag & Captain Sanju Samson power @rajasthanroyals to 196/3
Will it be enough for #GT? Find out
Scorecard https://t.co/1HcL9A8zMJ#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/8ooKGHvq01