SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

WD Sports Desk

शनिवार, 25 मई 2024 (11:15 IST)
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 2 :  राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 36 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज बीच के ओवरों में उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।
 
सनराइजर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56, सात चौके, दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
 
सनराइजर्स की ओर से शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 23 रन देकर तीन जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन ) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 175 रन बनाए।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘अपने गेंदबाजों पर गर्व है लेकिन बीच के ओवरों में हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।’’
 
मुकाबले के दौरान ओस नहीं गिरी जिससे सनराइजर्स के गेंदबाजों को आसानी हुई। सैमसन ने कहा कि यह अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है कि कब ओस गिरेगी और कब नहीं।

ALSO READ: जब कोहली Met कार्तिक, दिनेश के दोस्तों पर बैंगलूरु ने बनाया Video
उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि ओस गिरेगी या नहीं। दूसरी पारी में पिच ने अलग तरह से बर्ताव किया, गेंद टर्न कर रही थी। उन्होंने हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ स्पिन का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’’
 
सैमसन ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल और रियान पराग की सराहना भी की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी